13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 15 सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 15 सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से फिर शुरू कर दी है. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जो 2027 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. वे एक से 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है. पहले 20 अगस्त से तीन सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की अवधि विस्तारित की गयी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे 21 अगस्त शाम को स्थगित कर दिया गया था. इसे अब सोमवार से 15 सितंबर तक की अवधि के लिए विस्तार किया गया है. इससे पहले 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तय की गयी थी, जिसे समिति ने बढ़ा दिया है. समिति की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि इस अवधि में वैसे छात्र-छात्राएं जिनका पंजीयन अनुमति शुल्क पहले से जमा है. लेकिन पंजीयन अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है. वह पंजीयन आवेदन भर सकते हैं. समिति के दिशानिर्देश में कहा गया है कि विद्यालय प्रधान द्वारा पंजीयन अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क सिर्फ 12 सितंबर की अवधि में ही जमा किये जायेंगे. समिति ने यह भी कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं का शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा जमा कर दिया जायेगा. उनका पंजीयन अनुमति आवेदन 15 सितंबर तक की अवधि में कभी भी ऑनलाइन भरा जायेगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि किसी कारणवश किसी छात्र-छात्राओं का शुल्क जमा करने के बावजूद आवेदन नहीं भरा गया है तो 12 सितंबर के बाद 15 सितंबर तक आवेदन भरा जा सकता है. समिति ने कहा कि अगर संबंधित छात्र-छात्राओं का आवेदन निर्धारित समय में नहीं भरा गया तो बाद में आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. समिति के अनुसार इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel