प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख रूबी खातून की अध्यक्षता व बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में राशन, बिजली, स्वास्थ्य, शौचालय आदि का मुद्दा छाया रहा. गायघाट बीडीसी बीरेंद्र चौहान ने मवि गायघाट में पहले से बने हुए विद्यालय के भवन और अब जर्जर अवस्था का मुद्दा उठाया. साथ ही बताया गया कि बच्चों एवं बच्चियों के लिए अलग-अलग शौचालय जरूरी है. पियाउर पंचायत के बीडीसी ने उजरहां स्थित प्राथमिक विद्यालय के चारदिवारी का मुद्दा उठाया. मन्द्रा पाली एवं गाय घाट में विद्युत पोल लगाने का मुद्दा उठाया. जबकि फलपुरा बीडीसी द्वारा बताया गया कि मेरे गांव में एक ही महादलित का परिवार है, जिसको अभी तक किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला है. वही पकड़ी के बीडीसी ने स्वास्थ्य केंद्र महुअल महाल में चारदिवारी का मुद्दा उठाया. डॉ नफीस आलम ने खुद मुद्दा उठाया कि हसनपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सीएचसी पर डॉक्टरों की कमी है.वही तेलकथू पंचायत के बीडीसी ने पीडीएस से संबंधित मामले को मुद्दा उठाया और कहा कि अभी तक उक्त पंचायत के डीलरों द्वारा खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है. मौके पर उप प्रमुख रिंकू देवी, बीसीओ सह प्रभारी बीइओ मिथिलेश कुमार, एमओ अरुण कुमार, कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, जेई सतीश कुमार, एलएस पुष्पा कुमारी, मनरेगा जेई के अलावे शेखपुरा मुखिया शाहिना परवीन के अलावे सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

