20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्टी विरोधी कार्य के लिए निष्कासित हुए राजकुमार चौधरी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिमरी बख्तियारपुर अंचल की एक दिवसीय बैठक बुधवार को पार्टी नेता अरुण कुमार सिंह के आवास पर हुई.

भाकपा की बैठक में योजनाओं में लुट को लेकर अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में विशाल प्रदर्शन का निर्णय

सहरसा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सिमरी बख्तियारपुर अंचल की एक दिवसीय बैठक बुधवार को पार्टी नेता अरुण कुमार सिंह के आवास पर हुई. वरिष्ठ कम्युनिस्ट पार्टी नेता अरुण सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. पार्टी के राज्य परिषद सदस्य विजय कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जानती है कि सीपीआई विचारधारा वाली पार्टी है. यह सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना कर गरीबों की एकता को कमजोर करने पर तुली हुई है. इनकी इन चालों को सफल नहीं होने देना है. जिला कार्यकारिणी सदस्य शंकर कुमार ने कहा कि जनकल्याणकारी योजना में लूट मची है. पंचायत से केंद्र स्तर तक सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार की मार से कराह रहा है. सभी लोग एकताबद्ध होकर संघर्ष कर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें. सहायक जिला मंत्री उमेश पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार वोट के अधिकार को छीनना चाहती है. भाजपा एवं आरएसएस नहीं चाहती है कि गरीबों के पास वोट का अधिकार रहे. जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रभुलाल दास ने कहा कि 16 लाख लोग गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं. बैठक में पार्टी के अंचल मंत्री बिंदेश्वरी सहनी, सहायक अंचल मंत्री कमलेश्वरी शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया. बैठक में पूर्व के अंचल मंत्री राजकुमार चौधरी द्वारा पार्टी विरोधी कार्य के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया गया. बैठक में फैसला लिया गया सभी भूमिहीनों को बसाने, कोसी बांध सहित पोखर, नहर पर बसे भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले बसाने सहित सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जनकल्याणकारी योजनाओं में लूट मामले को लेकर अकतूबर के प्रथम सप्ताह में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel