10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेनकट दे रहा हादसे को आमंत्रण, विभाग उदासीन

प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वरी बजरंग बली चौक से नवटोल धनेश्वरी जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह-जगह रेनकट अब जानलेवा रूप लेता जा रहा है.

प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का होता है आवागमन भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वरी बजरंग बली चौक से नवटोल धनेश्वरी जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह-जगह रेनकट अब जानलेवा रूप लेता जा रहा है. इससे किसी बड़े हादसे की आशंका बढ़ गयी है. यह स्थान प्रखंड मुख्यालय भरगामा, फारबिसगंज अनुमंडल व जिला मुख्यालय व मधेपुरा सीमा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. इससे प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेनकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. इससे सड़क का किनारा कमजोर हो गया है. खासकर संध्या के बाद जब दृश्यता कम हो जाती है तो वाहन चालकों के लिए यह स्थान भी खतरनाक हो जाता है. यह सड़क प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल, जिला मुख्यालय व बनमनखी की ओर जाने वाला प्रमुख रास्ता है. जहां छोटी सी चूक से वाहन से नीचे गिर सकता है. स्थानीय राकेश पासवान, बंटी सिंह, सुशील राम,संजीत शर्मा,किशोर पासवान सहित कई लोगों ने प्रशासन व सड़क प्राधिकरण से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel