9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में अभियंता के तीन ठिकानों पर छापेमारी

आय से संपत्ति मामले में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है. समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिक दर्ज होने के बाद बुधवार को दिनभर जिले में छापेमारी चली.

संवाददाता,सीवान. आय से संपत्ति मामले में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है. समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिक दर्ज होने के बाद बुधवार को दिनभर जिले में छापेमारी चली. छापेमारी की कार्रवाई विवेकानंद के पैतृक गांव रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी के अलावा जिले में अन्य दो ठिकानों पर की गई. इस दौरान कुल मिले चल व अचल संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग के मुताबिक समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के अपने पद का दुरूपयोग कर अवैध तरीके से आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक 4 करोड़ 87 लाख 30 हजार 345 रूपये मूल्य की परिसम्पति अर्जित की गई है. यह दो करोड़ चौहत्तर लाख रूपये वैध आय से करीब 77.84% अधिक है. इसको लेकर आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-27/2025 दर्ज की गई है. पटना स्थित थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विवेकानंद के जिले में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी स्थित पैतृक घर के अलावा नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला के समीप लक्ष्मीपुर स्थित कुंटी कुटीर व हुसैनगंज के रसीदचक में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान संपत्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण कागजात टीम को मिलने की चर्चा है. इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि संपूर्ण विवरण तैयार करने के बाद ही विस्तार से जानकारी दी जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel