माधव-11
मौसम विभाग ने कहा-सुबह में छा सकता है कुहासावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम विभाग ने कहा कि सुबह में कुहासा छा सकता है. रात में और भी ठंड लगेगी क्योंकि पारा 9 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग ने 10 से 14 दिसंबर तक का पूर्वानुमान बताया है. उत्तर बिहार में सुबह व शाम के साथ रात में कनकनी वाली ठंड रहेगी. दिन में हल्की राहत मिलने की उम्मीद है. इस दौरान मौसम साफ व शुष्क रह सकता है. इससे दैनिक गतिविधियों में आसानी होगी. पूर्वानुमान अवधि में अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो मंगलवार को दर्ज किये गये 25.6 डिग्री सेल्सियस के करीब है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हालांकि, सुबह में मध्यम कुहरा छा सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ रहेगा.
पछुआ बढ़ायेगी ठिठुरन
मौसम साफ रहने के बावजूद, औसतन 5-7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली पछुआ के कारण ठंड में बढ़ोतरी महसूस की जा सकती है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि आने वाले दिनों में यह 9-11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. कुल मिलाकर, इस सप्ताह दिन में अच्छी धूप व साफ आसमान के साथ मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है, जो किसानों व आम लोगों दोनों के लिए अच्छी खबर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

