संवाददाता, कोलकाता
ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कोलकाता में करंट लगने से हुई मौतों के मामले को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. मंगलवार को शहर और उसके आसपास भारी बारिश के बाद पानी में करंट फैलने से कुल 10 लोगों की मौत हो गयी थी. बुधवार को नौशाद सिद्दीकी ने अपनी याचिका में मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और इस तरह की घटनाओं की लगातार पुनरावृत्ति पर उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है. हाइकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई गुरुवार को जस्टिस सुजय पॉल और जस्टिस स्मिता दास डे की खंडपीठ के समक्ष होगी. इसके अलावा हाइकोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर की गयी है, जिसमें पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गयी है और कहा गया है कि इससे पहले भी शहर में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान खुले तारों के संपर्क में आने से बिजली के करंट की चपेट में आने से मृत्यु की घटना हुई थी, लेकिन इसके बावजूद बिजली वितरण कंपनी, निगम, पुलिस और प्रशासन ने उस घटना से सबक नहीं लिया, जिसकी वजह से आठ लोगों की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

