बांका. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय इंटर्नशिप मेला का आयोजन आठ सितंबर को सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलिया अवस्थित रुक्मिणी देवी हनुमान दास राजगढ़िया सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांका में होगा. मौके पर आमधाने प्राइवेट लिमिटेड, हाईली इलेक्ट्रिकल एप्लायंस, सोहम टाइलेंटलिंक प्राइवेट लिमिटेड, एंड्योरेंस टेक्नोलाॅजीज लिमिटेड, बर्गर प्वाइंट्स, अर्नव इंफोशाॅफ्ट सहित अन्य दर्जनों कंपनियों की एचआर टीम पहुंचेगी. विभिन्नि कंपनियों की ओर से आइटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नौकरी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए यहां साक्षात्कार लिया जायेगा. मेला की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि इस दौरान 15 से 30 हजार रुपये मासिक वेतन व अन्य सुविधा कंपनी की ओर से ऑफर की जायेगी. संस्थान के प्राचार्य शाश्वत ने बताया कि आइटीआइ से विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षित अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज तस्वीर व संबंधित प्रमाण की छाया प्रति लेकर संस्थान में पहुंच सकते हैं. यह एक सुनहरा अवसर है. इन कंपनियों में बेहतर सैलरी के साथ उत्कृष्ट अनुभव प्राप्त करने का मौका दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

