बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के गंज गांव निवासी व पेशे से राजमिस्त्री का 18 दिनों बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे परिजनों में अनहोनी की आशंका से घोर चिंता व्याप्त है. वहीं, स्थानीय पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई है. मालूम हो कि गत 13 अगस्त को बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव से गंज गांव निवासी गौरी शंकर राम का पुत्र व राजमिस्त्री सनोज कुमार अपना कार्य कर अपनी बाइक से बिहिया लौट रहा था.इस बीच धरहरा गांव के समीप उत्पाद विभाग की गाड़ी पर सवार कर्मियों ने उसे रोक लिया. इस दौरान राजमिस्त्री द्वारा अपने घर पर फोन से पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना दी गयी, जिसके बाद से हीं वह लापता है. मामले को लेकर राजमिस्त्री के पिता द्वारा बिहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, राजमिस्त्री की बाइक घटना के अगले दिन धरहरा गांव के समीप स्थित महादलित टोला से बरामद की गयी थी परंतु उसका सुराग नहीं मिल सका है. वहीं मामले को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा द्वारा भी परिजनों व उत्पाद पुलिस से पूछताछ की जा चुकी है. बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस का कहना है कि पकड़कर ले जाने के दौरान वह गाड़ी से कूदकर भाग निकला था परंतु अब तक वह घर क्यों नहीं पहुंचा यह रहस्य बना हुआ है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

