बेहतर काम करने का लिया संकल्प
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति पोईंवा के सदस्यों का चुनाव किया गया. सामान्य कोटा से वैजयंती देवी, सरपंच संघ के प्रांतीय प्राधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, रंधीर सिंह, रूबी देवी, सत्यजीत सिंह सदस्य के रूप में निर्वाचित किये गये. वहीं, अति पिछड़ा से मनोरमा देवी, सुखदेव नोनिया, पिछड़ी जाति से मनोरखी देवी, होरील यादव, अनुसूचित जाति से बिंदा देवी, सत्येंद्र पासवान सदस्य के रूप निर्वाचित हुए. सभी सदस्यों ने पैक्स अध्यक्ष के नेतृत्व में सफलतापूर्वक काम करने के लिए अपनी सहमति जतायी है. पोईंवा पैक्स के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ बड़का बाबू ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उनके साथ पैक्स को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सहयोग की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

