आरा.
जिला प्रशासन भोजपुर एवं हॉकी एसोसिएशन ऑफ भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में खेल दिवस के अवसर पर बालक एवं बालिका का हॉकी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग में आरा ने बिहिया को 2-1 से पराजित किया. जबकि बालिका वर्ग में बिहिया ने आरा को 4-0 से पराजित किया. इस आयोजन को सफल बनाने में मो नौशाद, प्रिंस, माधव राय, मो.फिरोज मौजूद थे. इसकी जानकारी सचिव -रतन कुमार (हॉकी एसोसिएशन ऑफ भोजपुर) ने दिये. खेल भवन सह व्यायामशाला में रस्साकशी, बूशू, कबड्डी खेल का आयोजन किया गया. कबड्डी बालक वर्ग में आरा ए ने आरा बी को पराजित किया. रस्साकशी में कसाप विजेता, उपविजेता डीएवी धनुपुरा हुआ. क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर विजेता हुआ. सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम, रजनीश पाण्डेय, कुमार विजय, राजेश ठाकुर, दिलीप, राजीव, आयुष ने कप मेडल देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

