भीखनपुर रेलवे गुमटी नंबर एक के पास बन रहे अंडरपास की लंबाई व चौड़ाई कम होने पर आसपास के मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताते हुए काम को रुकवा दिया है. मौके पर लोगों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अंडरपास की ढलाई की जा रही है. जानकारी होते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और काम बंद करा दिया. काम बंद होने के बाद गाड़ी मंगवाकर सीमेंट व अन्य सामान ले गये. मालूम हो कि लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से गुमटी नंबर एक व दो के पास अंडरपास का काम शुरू किया गया है. काम बेगूसराय की एक एजेंसी को मिला है. एजेंसी के मजदूरों ने काम रोकने की सूचना एजेंसी के अधिकारियों को दे दी है. रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर रेलवे के लोग भी मौके पर पहुंचे थे. लोगों का कहना है कि रेलवे ने अंडरपास बनाने के लिए सर्वे तक नहीं कराया. जिस डिजाइन के तहत अंडरपास बनाया जा रहा है उससे बड़े वाहनों गुजरना तक मुश्किल होगा. यहां तक कि एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं गुजर पायेगी. लोगों का कहना है कि सही ऊंचाई व चौड़ाई का नहींं बना तो हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही कहा जब तक चौड़ाई व ऊंचाई नहीं बढ़ायी जाती है, तब तक काम नहीं होने दिया जायेगा. लोगों ने बताया कि सांसद, जिलाधिकारी व रेल मंत्रालय, डीआरएम के नाम आवेदन दिया है. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. रेलवे की ओर से स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी नहीं की गयी. मौके पर वार्ड पार्षद उमेश मंडल , पूर्व पार्षद दिनेश तांती, प्रदीप कुमार दास उर्फ बच्चू दा, रविशंकर, गौतम आनंद, संदीप दूबे, सुरेश तांती, राजीव सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

