सुलतानगंज दिलगौरी मोड़ इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रहा है. एनएच पर रोजाना लगने वाला जाम यहां की नियति बन गया है. गुरुवार को सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे आमजन, बाजार करने आये लोग व राहगीर घंटों परेशानी झेलते रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. सड़क के दोनों ओर सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें सजा ली हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई घट गयी है. वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है. सुबह और शाम के समय जब बाजार में भीड़ बढ़ती है, तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.राहगीरों ने बताया कि अतिक्रमण से न केवल जाम लगता है, बल्कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है, जिससे गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है. लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है. दिलगौरी मोड़ पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है और यहीं से शाहकुंड जाने वाली सड़क निकलती है. चौड़ी सड़क होने के बावजूद यहां जाम की समस्या से आमजन बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

