गोगरी. नवंबर की ठंडी हवाओं ने अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में ठंड का असर बढ़ा दिया है. रविवार को सुबह व शाम के समय लोगों ने ठंड महसूस की. दिनभर उत्तर-पश्चिमी दिशा से चली ठंडी हवा ने तापमान में गिरावट लायी. दिन के समय धूप निकलने के बावजूद मौसम में ठंडक बनी रही. लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होता रहा. रविवार को अनुमंडल क्षेत्र का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह रहने की संभावना है. सुबह व देर शाम के समय ठंडी हवाओं का असर तेज हो सकता है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना भी जतायी गयी है. डॉक्टरों ने लोगों को सुबह-सुबह की ठंडी हवा से बचने की सलाह दी है, खासकर बच्चों व बुजुर्गों को. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय शीतल हवाओं का असर अगले कुछ दिनों तक जिले में महसूस किया जा सकेगा. जनजीवन पर असर रविवार को ठंडी हवा के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कुछ कम रही. शाम होते ही लोगों ने गरम कपड़ों का सहारा लिया. चाय-पकौड़े की दुकानों पर रौनक बढ़ गयी. मौसम के इस बदलाव ने लोगों को सर्दियों की दस्तक का साफ संकेत दे दिया है. सोमवार को कैसा रहेगा मौसम अनुमंडल क्षेत्र में आज का मौसम साफ और धूप वाला रहने की संभावना है. तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हवा की गति 10-15 किमी/घंटा होगी और आर्द्रता 63 प्रतिशत से 84 प्रतिशत के बीच रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

