खैरा . शारदीय नवरात्र के दौरान खैरा स्थित मां दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को चौथे दिन भजन गायक कलाकार लक्ष्मी संध्या ने भाजन की प्रस्तुति दी. इस दौरान लक्ष्मी संध्या ने सती अनसूइया की कथा सुनाकर सबको भाव-विह्वल कर दिया. इसके साथ ही लक्ष्मी के गाये भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमते भी नजर आये. गौरतलब है कि खैरा स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा पूजा शांति समिति खैरा की ओर से लगातार भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. चौथे दिन लक्ष्मी संध्या ने ए गणेश के मम्मी सहित कई भजन की प्रस्तुति दी. देर रात तक लोग कार्यक्रम में जुटे रहे और उन्होंने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. 28 सितंबर को लोकप्रिय भजन गायक कलाकार इंदु सोनाली और शिवेश मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होने खैरा आयेंगे, इसकी जानकारी पूजा समिति के द्वारा दी गयी है. इसके अलावा सप्तमी पूजा के दिन यहां भव्य बेलभरनी जुलूस भी निकाला जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. इसे लेकर भी पूजा समिति के द्वारा तैयारियां की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

