खगड़िया. सदर विधानसभा क्षेत्र के बलहा बाजार, मटियरवा गांव वार्ड संख्या एक में जनसभा का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसमें जन सुराज पार्टी की नेत्री सह सदर विधानसभा की भावी प्रत्याशी जयंती पटेल ने स्थानीय लोगों से संवाद किया. जनसभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया. विकास के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान ग्रामवासियों ने अपनी प्रमुख मांग रखी. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की बात रखी. ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की अनुपस्थिति के कारण बच्चों और महिलाओं को सही पोषण और शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पा रही है. जो कि विकास में एक बड़ी बाधा बन रही है. इसलिए जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाय, ताकि बच्चों और महिलाओं को जरूरी सुविधाएं मिल सकें. जयंती पटेल ने आश्वस्त किया कि अगर आगामी चुनाव में जनादेश मिलता है, तो निश्चित ही आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाएगी. अन्य समस्याओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, जल आपूर्ति आदि के समाधान के लिए भी ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जनसभा न केवल ग्रामीणों के बीच एकजुटता का प्रतीक बनी. बल्कि यह भी दिखाती है कि क्षेत्र में बदलाव और विकास की दिशा में एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है. मौके पर विधानसभा प्रभारी कमलेश सिंह पटेल, समाजसेवी सुमन पटेल, अति-पिछड़ा वर्ग के संयोजक गुड्डू, शंभू पटेल, युवा नेता हेमंत कुमार, धर्मेंद्र पटेल, राजेश पटेल, महिला नेता सुनीता पटेल, आभा कुशवाहा, पिंकी देवी, विभा गुप्ता, रानी देवी, रेखा देवी, रोहित चौधरी, हरेराम चौधरी, नीरज चौधरी, राममोहन चौधरी, वीजा साहनी, पप्पू चौधरी, मुन्ना सदा, सदानंद पासवान, ललन पासवान, सूरज पासवान, रामजपो चौधरी, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

