छातापुर. नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन प्रखंड इकाई छातापुर की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. एसोसिएशन के जिला संरक्षक शालीग्राम पांडेय के आवास पर उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, जिला सलाहकार अमरनाथ झा, जिला सचिव द्वय धीरेंद्र मिश्र व कृष्णकांत झा, हेल्पेज इंडिया के चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, शांतनुजी के अलावे बुजुर्ग महिला-पुरूष शामिल हुए. बैठक के दौरान वृद्धजनों के कल्याण एवं सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई. वहीं सुख सुविधा के अन्य अपेक्षाओं को बताया गया. जिला संरक्षक श्री पांडेय, जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने वृद्धजनों को मिल रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि लगातार प्रयास के उपरांत 2012 में माता-पिता भरण पोषण कानून बनाया गया. सरकार के सभी विभागों में वरीय नागरिकों के लिए प्राथमिकता तय की गई है. स्थानीय थाना में स्पेशल सेल बनाया गया है. लंबे संघर्ष के बाद पेंशन राशि चार सौ से बढाकर 11 सौ रुपया किया गया है. वहीं 70 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड के तहत प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का फ्री इलाज सुनिश्चित की गई है. कहा कि रेल यात्रा, हवाई यात्रा तथा सरकारी बसों में रियायत मिले. 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को आयुष्मान योजना का लाभ मिले. पेंशन की राशि कम से कम तीन हजार रूपये करने की मांग को लेकर एसोसिएशन के द्वारा संघर्ष जारी रहेगा. बैठक के दौरान साइकोलोजिस्ट डॉ मुकेश कुमार के द्वारा वृद्धजनों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के बिंदुओं पर बताकर उसे दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी गई. वहीं सुजीत कुमार ने साईबर ठगी ( फ्रॉड) से बचने के उपाय व सावधानियों से अवगत कराया. बैठक में बसंतपुर उपाध्यक्ष वासुदेव शर्मा, गोपालजी भगत, फेकनारायण मंडल, अरूण बहरखेर, सुशील कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, इंदु देवी, सुशीला देवी, विलक्षण मलाकार, नारायण चौधरी, मुन्ना कुमार सिंह, जयकिशुन पासवान, शिवलाल यादव, अशोक भगत, राजकुमार भगत, गोपाल नारायण सिंह, दीपू सेन शर्मा, रामनारायण दास मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

