राजमहल/मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े एक बाइक और चार वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. घटना में चंडीपुर निवासी रतन मंडल का चार वर्षीय बेटा शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को साहिबगंज की ओर से एक पिकअप वैन में आधा दर्जन से अधिक मवेशी लदे थे और वाहन तेज गति से राजमहल की ओर जा रहा था. वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल शिवम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप वैन की गति तेज होने के कारण यह घटना हुई. खबर लिखे जाने तक क्षतिग्रस्त बाइक, पिकअप वैन और मवेशी घटनास्थल पर ही थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

