9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोशी कॉलेज में मुंगेर विवि का खुला एक्सटेंशन सेंटर, छात्रों को मिलेगा लाभ

प्रमाण पत्र के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा विश्वविद्यालय

प्रमाण पत्र के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा विश्वविद्यालय

खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज में एक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार द्वारा बुधवार को किया गया. कुलपति द्वारा छात्रों व प्राध्यापकों को बताया गया कि कोशी कॉलेज एक्सटेंशन सेंटर के अंतर्गत केडीएस कॉलेज गोगरी, केएमडी कॉलेज परबत्ता, महिला कॉलेज, खगड़िया और एमएस कॉलेज का मूल प्रमाणपत्र, प्रोविजन प्रमाण पत्र के साथ सभी प्रमाणपत्र अब कोशी कॉलेज में ही छात्रों मिलेगा. छात्रों को विश्वविद्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह निर्णय छात्र छात्राओं की सुविधाओं के लिए लिया गया है. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कपिलदेव महतो ने कुलपति को बुके भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल पर मंच का संचालन प्राध्यापक प्रभात कुमार ने किया. वहीं प्राध्यापक डॉ जयनंदन सिंह, प्राध्यापक डॉ संजय मांझी, डॉ ललितेश्वर कुमार, प्रभात कुमार, लक्ष्मीकांत झा आदि प्राध्यापक मौजूद थे.

छात्र नेता ने कराया कॉलेज की समस्याओं से अवगत

उद्घाटन करने कोशी कॉलेज पहुंचे मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार को छात्र राजद अध्यक्ष निखिल कुमार ने कलम भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया. निखिल कुमार ने कॉलेज के छात्र छात्राओं की समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. निखिल ने कहा कि कॉलेज में एक्सटेंशन सेंटर खुलने से छात्रों को काफी सुविधाएं मिलेगी. लेकिन कॉलेज में अभी भी कई मूलभूत सुविधा नहीं है. कहा कि कोशी कॉलेज के नए पुस्तकालय भवन में छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाता है. उन्होंने छात्राओं के लिए अर्धनिर्मित महिला छात्रावास पूरा करने की मांग की. ताकि छात्राओं को इसका लाभ मिल सके. सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई, शिक्षकों का अभाव, एनसीसी, फ्री वाई-फाई सुविधा, पुस्तकालय में सिलेबस संबंधित पुस्तक का अभाव जैसे कई मांग किया गया. मौके पर छात्र राजद नेता राजा कुमार, अभिजीत कुमार, गोलू गुलफराज, गौरव कुमार, मुस्कान राज, सौम्य दीप, आशुतोष कुमार, अनिकेत कुमार आदि मौजूद थे.

नेट जेआरएफ की तरह पैट पास रिसर्च छात्रों को मिले स्कॉलरशिप

कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार, रिसर्च स्कॉलर्स एसोसिएशन,मुंगेर के अध्यक्ष भरत सिंह जोशी, उपाध्यक्ष बीरबल कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार व सदस्य मयंक कुमार आदि ने कुलपति को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं संगठन स्मृति चिह्न से स्वागत किया. बल्कि स्कॉलर छात्रों की बेसिक समस्या से अवगत करवाया. रिसर्च छात्रों ने कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि नेट जेआरएफ की तरह पैट पास रिसर्च छात्रों को भी स्कॉलरशिप व्यवस्था की जाय. ताकि अपनी दैनिक मजदूरी छोड़ कर पूर्ण रूप से रिसर्च कार्य संपादित कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel