बेगूसराय बरौनी. खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत सोमवार को शाम में ग्रुप- बी के दो मैच खेले गये. यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में आंध्र प्रदेश एवं मणिपुर का मैच खेला गया, वहीं बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में हरियाणा एवं दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया. यमुना भगत स्टेडियम में आंध्र प्रदेश और मणिपुर के बीच हुए मुकाबले में मणिपुर की टीम ने 3-0 से आंध्र प्रदेश को हराया. मणिपुर की खिलाड़ी नमराम लामागंबी चानू ने 45वें मिनट में पहला गोल किया, सेंजाम अल्वा देवी ने 67वेंं मिनट में दूसरा एवं क्रियनपैबम अंजू चानू ने 87वें मिनट में तीसरा गोल किया. आंध्र प्रदेश की ओर से एक भी गोल नहीं किया जा सका. मणिपुर ने पहले हॉफ में एक गोल किया जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागा. आंध्र प्रदेश की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में हरियाणा एवं दिल्ली के मैच में हरियाणा ने दिल्ली को एकतरफा मुकाबला में हराया. हरियाणा ने जहां छह गोल दागे वहीं दिल्ली की टीम मात्र एक गोल कर सकी. हरियाणा की तरफ से कप्तान पूजा ने 16वें मिनट में पहला गोल दाग दिया. दीपांशी ने 24 एवं 39वें मिनट में दूसरा एवं तीसरा गोल किया गया. इसके बाद संध्या ने 45वें मिनट में चौथा गोल दागा. पुनः विपांशी ने 67वें मिनट में पांचवा गोल दागा और अंत में कप्तान पूजा के द्वारा 74वें में मिनट में छठा गोल किया. वहीं दिल्ली की तरफ से मात्र एक गोल गीतिका नेगी ने 29 वें मिनट में किया. हरियाणा की खिलाड़ी विपांशी को 45 वें मिनट में येलो कार्ड दिया गया तथा दिल्ली की कप्तान याना सिंह को 80वें मिनट में मैच रेफरी ने येलो कार्ड दिया. हरियाणा ने पहले हॉफ में ही चार गोल किया. जबकि दिल्ली की टीम पहले हाफ में एक गोल किया. दूसरे हाफ में हरियाणा ने दो गोल किया, वहीं दिल्ली एक भी गोल नहीं कर सकी. मैच समाप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप समेत अन्य पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई किया. बताते चलें कि छह मई को पुरुष वर्ग में चार मुकाबले खेले जायेंगे. ग्रुप- ए में उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल का मैच सुबह सात बजे यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा तथा बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में मेघालय एवं चंडीगढ़ के बीच खेला जायेगा. वहीं शाम चार बजे यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में ग्रुप- बी का मैच बिहार एवं मिजोरम के बीच, बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में दिल्ली एवं झारखंड के बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

