झाझा. प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो गांव से लापता युवक छह माह बाद अपने परिजनों के पास लौट आया है. युवक के घर पहुंचते ही परिजनों ने भीगी आंखों से उसे गले लगा लिया. बताया जाता है कि नरगंजो गांव निवासी मानिक हेंब्रम का 20 वर्षीय पुत्र संजय हेंब्रम, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, बीते अप्रैल माह में घर से लापता हो गया था. परिजनों ने लगातार उसकी खोजबीन की, लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया. इसी बीच लापता संजय की मुलाकात उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद निवासी रिटायर्ड कमांडो अनिल भुल्लर जाट से हुई. अनिल ने उसे पहले भोजन कराया और अपने घर सुरक्षित रखा और कागज-कलम देकर घर का नंबर लिखवाया. इसके आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पिता मानिक हेंब्रम मुरादाबाद पहुंचे. सुरक्षित हाथों में पुत्र को पाकर भावुक हो उठे. अनिल भुल्लर जाट ने परिवार का स्वागत किया और पटना तक की यात्रा का टिकट भी अपने खर्च से उपलब्ध कराया. नरगंजोवासी व आदिवासी समाज के लोगों ने इस कार्य के लिए अनिल भुल्लर जाट को धन्यवाद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

