17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दरियापुर पैक्स को मंत्री ने सौंपी पांच लाख रुपये की सहायता राशि

दरियापुर पैक्स के आदर्श पैक्स की पहचान बनाने पर पटना के दशरथ मांझी संस्थान में सूबे के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने पांच लाख रुपये का पुरस्कार व स्मृति पत्र पैक्स अध्यक्ष राजकुमार पासवान को सौंपा.

दरियापुर पैक्स के आदर्श पैक्स की पहचान बनाने पर पटना के दशरथ मांझी संस्थान में सूबे के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने पांच लाख रुपये का पुरस्कार व स्मृति पत्र पैक्स अध्यक्ष राजकुमार पासवान को सौंपा. सहकारिता मंत्री ने पैक्स को जिले में अव्वल बनाने नयी पहचान बनाने पर पैक्स अध्यक्ष का हौसला अफजाई कर महत्वपूर्ण टिप्स दिये. दरियापुर पैक्स का जिले में अलग पहचान है. इस पैक्स से किसानों को खेती के यंत्र, माइक्रो एटीएम सहित कई प्रकार की सुविधा प्राप्त है. पैक्स अध्यक्ष ने किसानों की उन्नति के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के कई प्रयास किये हैं, जिसमें किसानों को बैंक से जोड़ आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है. इस पैक्स के लोगों को गांव में ही सुविधा मिलती है. किसी कार्य के लिए भटकना नहीं पड़ता है. पैक्स अध्यक्ष किसानों के हित में आये दिन सक्रिय रहते हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाते हैं. दरियापुर पैक्स को सहायता राशि प्राप्त होने पर किसानों में हर्ष है.

उधाडीह और मिरहट्टी में एचडब्ल्यूसी का उद्घाटन

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का उद्घाटन हुआ. यह केंद्र उधाडीह और मिरहट्टी में स्थापित किये गये हैं. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एचडब्ल्यूसी के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाया जायेगा. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए नियमित जांच, टीकाकरण और रोगों की रोकथाम से संबंधित सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी. सामान्य बीमारियों का त्वरित उपचार इन केंद्रों पर संभव है. ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी है कि इन केंद्रों से अब उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने से समय और धन दोनों की बचत होगी. जिप सदस्य अरुण कुमार दास ने कहा कि अब तक प्रसव के समय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. नये स्वास्थ्य भवन खुलने से मिरहट्टी, कसमाबाद, शाहाबाद और गंगटी सहित आसपास के गांवों के लोगों को राहत मिलेगी. मुखिया अशोक यादव ने स्वास्थ्य भवन की शुरुआत पर आभार जताया. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य भवन खुलने पर हर्ष जताया और इसे क्षेत्र की एक बड़ी आवश्यकता की पूर्ति बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel