मोहनिया शहर.
आगामी पांच सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब की जयंती (जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी) के अवसर पर मोहनिया थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मोहनिया एसडीएम अनिरुद्ध पाण्डेय ने की. इस अवसर पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, थाना अध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जुलूस के मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. तय किया गया कि जुलूस सुबह 7:00 बजे चांदनी चौक से स्टुवरगंज होते हुए डड़वा तक जायेगा और वहां से वापस चांदनी चौक आकर दक्षिणी लेन, अनुमंडल गेट, थाना अंडरपास होते हुए बरकत नगर की ओर बढ़ेगा. इसके बाद दोपहर में पटना मोड़ स्थित शहीद बाबा की मजार के पास जुलूस समाप्त होगा. जुलूस में किसी भी प्रकार का डीजे नहीं बजाया जायेगा. किसी भी तरह का हथियार लेकर चलना वर्जित रहेगा. जुलूस शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. वालंटियर को आगे, पीछे और बीच-बीच में रखा जायेगा. ताकि अनावश्यक लोग जुलूस में शामिल न हो सकें और रास्ता भी नियंत्रित किया जा सके. आने-जाने वाले वाहनों को बिना परेशानी रास्ता दिया जायेगा. इसके साथ ही कमेटी की मांग पर नगर परिषद द्वारा मार्ग की सफाई अभियान चलाया जायेगा. चांदनी चौक व स्टेशन रोड पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जायेगा व सुरक्षा की दृष्टि से 10 महिला पुलिसकर्मी शहीद बाबा के मजार के पास तैनात रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

