गिद्धौर . प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक में संगठन विस्तार, शिक्षकों के बीमा, और एनटीटी ट्रेनिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री किट प्रदान किया जायेगा. यह किट प्रत्येक विद्यालय के माध्यम से सहयोग स्वरूप उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, यह तय किया गया कि संगठन के सदस्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जाकर मेधावी बच्चों को सम्मानित और प्रोत्साहित करेंगे, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का मनोबल बढ़े.
संगठन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर दिया गया जोर
बैठक में संगठन के आर्थिक सुदृढ़ीकरण को लेकर भी चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि हर प्रखंड में अधिक से अधिक विद्यालयों को संगठन से जोड़ा जायेगा, ताकि संगठन का कोष मजबूत हो सके. कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमर सिंह ने बैठक में उपस्थित निदेशकों और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों के शिक्षकों को एनटीटी ट्रेनिंग दिलवाने के लिए प्रेरित करें. बैठक में संगठन विस्तार के तहत राजेश पाठक को गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष, अजय कुमार सिंह को सचिव, किस्टो झा को कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार को उपाध्यक्ष तथा आशीष कुमार सिन्हा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, विश्वास सिंह, राजेश पाठक, अजय कुमार सिंह, किस्टो झा, आशीष कुमार सिन्हा सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के निदेशक उपस्थित रहे. सभी ने संगठन की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

