Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि अंतर्गत चार जिलों के अंगीभूत महाविद्यालयों में प्रधानाचार्यों को बदला गया है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के आदेश से शनिवार को कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार कई प्रधानाचार्यों को स्थानांतरित किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह को मिल्लत कॉलेज दरभंगा, डॉ शशि भूषण कुमार शशि को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, डॉ अनिल कुमार मंडल को आरके कॉलेज मधुबनी, अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रभात रंजन कर्ण को जेएन कॉलेज नेहरा में प्रोफेसर इन-चार्ज, डॉ नंद कुमार को सीएमजे कॉलेज दोनवारीहाट खुटौना, डॉ धर्मराज राम को डॉ एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर, समस्तीपुर, वीरेंद्र कुमार चौधरी को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय और प्रो. अजय कुमार को एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के साथ यूआर कॉलेज रोसड़ा का भी दायित्व सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

