हिलसा (नालंदा). हिलसा अधिवक्ता संघ का शनिवार को हुए चुनाव के बाद शुरू हुई मतगणना का परिणाम देर रात घोषित कर दिया गया. संघ के लाइब्रेरी कक्ष में चुनाव मतगणना की प्रक्रिया चुनाव प्रभारी अधिवक्ता अरविंद कुमार की देखरेख में संपन्न हुई. मतगणना के बाद अध्यक्ष पद के लिए ललन प्रसाद को विजेता घोषित किया गया जबकि महासचिव पद पर सुधांशु कुमार को विजेता घोषित किए गए. चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि अधिवक्ता संघ में 388 सदस्य है. इनमें 372 सदस्यों ने अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए पदाधिकारी का चयन किया गया. अलग अलग पद के लिए 35 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ललन प्रसाद को 172 मत प्राप्त हुआ. वही प्रतिद्वंद्वी रहे शंभू शरण से प्रेमी को 151 मत मिले. इसी प्रकार महासचिव पद पर निर्वाचित हुए सुधांशु कुमार को 204 मत प्राप्त हुए .वही प्रतिद्वंद्वी रहे रविंद्र प्रकाश को 91 मत मिले. कोषाध्यक्ष के पद पर कलिंदर प्रसाद 151 मत प्राप्त कर विजेता घोषित किये गए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे शैलेश कुमार 139 मत मिले. उपाध्यक्ष के दो पद पर प्रमोद कुमार सिंह एवं श्याम जी प्रसाद विजेता घोषित किये गए. जबकि संयुक्त सचिव के दो पद पर शुदुद कुमार एवं सच्चिदानंद सिंह, अंकेक्षक के दो पद पर राज मनोरंजन सिंह एवं आनंद प्रकाश सिन्हा ने जीत हासिल की. कार्यकारिणी सदस्य के 7 लोगों का चयन होना था जिसमें सीमा कुमारी, मदन जमादार ,धर्मवीर कुमार, आशुतोष कुमार सिंह , रामनिवास शर्मा, प्रभात कुमार, संदीप कुमार विजेता ने जीत हासिल किया. पांच उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित पुस्तकालय समिति पद के दो सीट पर दो उम्मीदवारो अधिवक्ता रामानुज प्रसाद व सतनारायण सिंह एवं निगरानी निगरानी समिति से तीन सदस्य ने ही नामांकन कराया था जिसमें निगरानी समिति से तीन सदस्य अधिवक्ता इंद्रजीत चक्रवर्ती, जयप्रकाश नारायण सिंह,व हर्षित प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि संघ में निर्वाचित हुए सभी नए पदाधिकारियों को 3 सितम्बर को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी है. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे संघ के सदस्यों के विश्वाश पर खरा उतरेंगे और संघ की मजबूती के लिए काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

