22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाह के पूजा मंडप उद्घाटन कार्यक्रम पर कुणाल का तंज

दुर्गा पूजा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पंडाल उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गयी है.

संवाददाता, कोलकाता

दुर्गा पूजा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पंडाल उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गयी है. पहले खबर थी कि श्री शाह इस बार कोलकाता व सॉल्टलेक में तीन पूजा मंडपों का उद्घाटन करेंगे, लेकिन बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने बड़ा दावा किया कि दक्षिण कोलकाता का उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने उक्त मुद्दे पर भाजपा पर तंज भी कसा है. घोष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “लोकप्रियता नहीं होने और भीड़ न जुटने की आशंका के कारण गृह मंत्री अमित शाह के दक्षिण कोलकाता का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आइबी की रिपोर्ट में साफ किया गया कि आयोजन स्थल पर भीड़ की संभावना बेहद कम है. इसी कारण कार्यक्रम को अंतिम समय पर रद्द करना पड़ा. फिर साबित हुआ कि पुराने भाजपा नेताओं का कोई इलाका नहीं है, कोई पंडाल नहीं है. शाह का आना-जाना और फोटो खिंचवाना ही सबकुछ है. इनका पूजा पर्यटन पहले भी किसी राजनीतिक प्रभाव का कारण नहीं बना और अब भी नहीं बनेगा.” गौरतलब है कि संतोष मित्रा स्क्वायर और सॉल्टलेक में पूजा मंडपों का उद्घाटन श्री शाह पहले भी कर चुके हैं. इस बार दक्षिण कोलकाता का कार्यक्रम भाजपा के लिए चौंकाने वाला कदम माना जा रहा था. लेकिन घोष के दावे ने राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel