सीवान. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि पूजा महोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूसों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. पुलिस अधीक्षक ने भी सभी थानाध्यक्षों को चौकसी बढ़ाने और छोटी-छोटी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, अफवाहों का तत्काल खंडन करने और इंटरनेट मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं की जांच करने पर विशेष जोर दिया गया. डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष को हर घटना की त्वरित जानकारी दी जाए. लाइसेंस, रूट चार्ट और विसर्जन पर सख्ती, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई : डीएम ने कहा कि सभी पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूसों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. जुलूस की अनुमति लेने वालों को समय और रूट चार्ट प्रस्तुत करना होगा. तय मार्ग और समय का उल्लंघन कदाचार माना जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन ससमय सावधानीपूर्वक कराना सुनिश्चित करें, ताकि तालाबों और नदियों में किसी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके. जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों और विसर्जन स्थलों पर पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति निर्माण और विसर्जन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषण को रोका जा सकेगा और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी. सभी पंडालों और मुख्य स्थलों पर सीसी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा, ताकि हर गतिविधि की निगरानी की जा सके. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्क रहने, छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज न करने और हर सूचना को जिला नियंत्रण कक्ष तक तुरंत पहुंचाने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

