– एमजेएम महिला कॉलेज में तीन सितम्बर से होगा इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता कटिहार पूर्णिया विवि द्वारा अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में एमजेएम महिला कॉलेज को टेबुल टेनिस के लिए आयोजन स्थल बनाया गया है. तीन और चार सितम्बर को इस कॉलेज में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत टेबुल टेनिस प्रतियोगता का आयोजन किया गया है. जहां पूर्णिया विवि अंतर्गत अलग-अलग महाविद्यालयों से खिलाड़ियों का जुटान शुरू होने लगा है. इसी कड़ी में सोमवार को केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेकशूट व अन्य सामग्रिया प्रदान कर एमजेएम महिला कॉलेज के लिए रवाना किया गया. प्रभारी क्रीड़ा पदाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि खिलाड़ियों के साथ एमजेएम महिला कॉलेज में रिपोर्ट करना है. खिलाड़ियों की विदाई प्राचार्य के अलावा अर्थपाल डॉ जितेश कुमार, लेखपाल श्रीधर ठाकुर, शशि कपूर ने उज्जवल भविष्य की कामना कर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

