उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कांफ्रेंसिंग जीविका दीदियां ने भाग लिया. जीविका दीदियां ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुना. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 हजार जीविका दीदियां को आर्थिक सहायता मिली. जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह राशि महिलाओं को छोटे स्वरोजगार शुरू करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी. यह योजना महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर सशक्त बनाएगी. उन्होंने बताया कि रोजगार शुरू करने के लिए पहले 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. आगे काम के प्रगति को देखते हुए और भी राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले माह चार अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में और 30 हजार जीविका दीदियां को इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 151 जीविका ग्राम संगठन कार्यरत हैं. मौके पर बीडीओ गुलजारी पंडित ने इस योजना को महिलाओं के जीवन का नया अध्याय बताया. कहा कि इससे उन्हें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा. मौके पर नगर परिषद इओ कमलेश कुमार, पुअनि नीरज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल, बीपीएम मनोरंजन कुमार सिंह, उप प्रमुख राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक रोशन कुमार, सामुदायिक समन्वयक निक्की कुमारी, एमआइजे विवेक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

