17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नल-जल योजना में गड़बड़ी के आरोप में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गिरफ्तार

प्रखंड क्षेत्र के राजला कला पंचायत के वार्ड संख्या तीन के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष जमीला खातून को नल- जल योजना में अवैध निकासी करने के मामले में गिरफ्तार किया है.

झाझा . प्रखंड क्षेत्र के राजला कला पंचायत के वार्ड संख्या तीन के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष जमीला खातून को नल- जल योजना में अवैध निकासी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी व पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में तत्कालीन वार्ड सदस्य के खिलाफ 11 जून 2020 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उनके खिलाफ आरोप लगाया गया था कि बिना काम ही 13 लाख 60 हजार सात सौ रुपये निकासी कर ली गयी है. इसे लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया था. जांच में पाया गया कि अलग-अलग तिथि को राशि की निकासी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष जमीला खातून फरार हो गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel