पार्क मार्केट के लोगों व दुकानदारों ने सीएम व डीसी को लिखा पत्र
मुख्य संवाददाता, धनबाद
विवेकानंद चौक, पार्क मार्केट स्थित नगर निगम के नव निर्मित 16 दुकानों का मामला गहराता जा रहा है. पार्क मार्केट के लोगों व दुकानदारों ने मिलकर मुख्यमंत्री व उपायुक्त को स्पीड पोस्ट कर बिना ऑक्शन दुकानों को आवंटित करने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि विवेकानंद चौक के पास नगर निगम द्वारा आठ दुकानें नीचे और आठ दुकानें उसके ऊपर बन रही हैं. इन दुकानों की नीलामी न कर सीधे सांठ-गांठ कर आवंटित की जा रही है. इससे झारखंड सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व की हानी होगी. लोगों ने इन दुकानों की नीलामी कराने की मांग की है. बतातें चले कि यहां 14 लाख की लागत से नगर निगम ने 16 दुकानें बनवायी है.
बॉक्स
नवनिर्मित दुकानों के कारण हटायी गयी पुलिस पिकेट
विवेकानंद चौक पार्क मार्केट के पास ढाई साल पहले सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट शुरू किया गया. बिल्डर अशोक पांडेय ने इसका निर्माण कराया था. तत्कालीन थाना प्रभारी विनय कुमार ने इसका उद्घाटन किया था. उद्घाटन के 10 दिन बाद पुलिस पिकेट बंद हो गया. सिर्फ वहां संरचना रह गयी. बाद में 16 दुकानें बन गयी. इसके बाद पुलिस पिकेट की संरचना को वहां से हटाकर सड़क की दूसरी तरफ रख दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

