भगवानपुर हाट. सहकारिता विभाग की तरफ से प्रखंड के सोंघानी पंचायत स्थित सारीपट्टी गांव में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दुर्गा पूजा स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को बताया गया कि वे अपनी उपज सीधे पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर बेंच सकते हैं. इससे उन्हें उचित दाम मिलेगा और खुले बाजार में साहूकारों के हाथों शोषण से बचा जा सकेगा. साथ ही सहकारिता बैंक से जुड़कर सुविधाओं का लाभ लेने की अपील भी की गई. कार्यक्रम में कलाकारों ने किसानों के शोषण की स्थितियों को रोचक ढंग से मंचित किया. इसके साथ ही उन्नत प्रभेद के बीज, उर्वरक तथा आधुनिक तकनीक अपनाकर बेहतर उत्पादन करने की जानकारी भी दी गई. गांव में जुटे किसानों ने इस पहल की जमकर सराहना की. उनका कहना था कि इस तरह की गतिविधियों से उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मिलती है और वे बेहतर खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. नुक्कड़ नाटक का मंचन बिट्टू कुमार, निरंजन ठाकुर, रीना कुमारी और अंजू कुमारी समेत अन्य कलाकारों ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

