12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को ले इंडो-नेपाल समन्वय बैठक, तस्करी रोकने पर बनी सहमति

कुछ पीलर के गायब होने की भी चर्चा बैठक में प्रमुखता से की गई

वीरपुर. भीमनगर थाना परिसर में एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता और एसडीपीओ सुरेन्द्र की मौजूदगी में रविवार को इंडो-नेपाल की समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीमा क्षेत्र से जुड़े वीरपुर, रतनपुर और भीमनगर थाना समेत एसएसबी के पदाधिकारी और नेपाल आर्म्स फोर्स व नेपाल पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव हाल के कुछ दिनों में होना है, जिसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. नेपाल के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि नेपाल की ओर से की जाने वाली शराब और गांजा की तस्करी पर फोकस करें. जिससे तस्करी को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि नदी के रास्ते तस्करी अधिक होती है. तस्करों को चिन्हित करें और इसकी सूचना का आदान प्रदान भी करें. कुछ पीलर के गायब होने की भी चर्चा बैठक में प्रमुखता से की गई. भारतीय प्रक्षेत्र से नेपाल जाने वाली और नेपाल से भारतीय प्रक्षेत्र में जो भी गाड़ी वापस आती है, उनपर ख़ास ध्यान रखें. कभी कभी कुछ विभागीय बोर्ड लगाकर लोग नेपाल आने जाने का काम करते हैं इस पर खास धान रखें. क्योंकि अपराधी और तस्कर किस रूप में कहां रहते हैं, ये कोई नहीं जनता है. इसलिए सघन तलाशी और चौकसी की खास जरूरत है. बैठक में वीरपुर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई विपिन कुमार, कमलेश कुमार, एसएसबी के पदाधिकारी मुकेश कुमार झा, फुलेश्वर बलराम, नेपाल कोसी बराज के अधिकारी बलराम यादव, भांटाबारी थानाध्यक्ष पुण्य प्रसाद अधिकारी, विश्व अधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel