प्रतिनिधि,सीवान. जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर एवं बंगरा गईं में एक साथ नौ डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ ओपी लाल एवं आइडीएसपी के नोडल ऑफिसर डॉ विकास कुमार मंगलवार को संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया तथा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. निरीक्षण के दौरान संक्रमित क्षेत्र के जल जमाव वाले स्थान पर लार्विसाइडल का छिड़काव कराया गया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ ओपी लाल ने बताया कि रघुनाथपुर प्रखंड में नौ डेंगू के मरीज मिले हैं.सभी का स्वास्थ्य अच्छा है.दो व्यक्ति स्वास्थ्य होने पर अपने कार्य पर लौट गए है. बुधवार को संक्रमित क्षेत्रों में मालाथियान की फॉगिंग कराई गई. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 26 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. इसमें से 12 ट्रांजिट डेंगू के मरीज है.उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू जांच की व्यवस्था है.सदर अस्पताल के आरटी पीसीआर लैब में डेंगू कंफर्मेशन की जांच की जा रही है. निजी अस्पतालों से भी आने वाले सैंपलों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

