डी 30
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहरी व आसपास के इलाकों में रेलवे गुमटियों पर लगे हाइड्रोलिक बूमर अब लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं. तकनीकी खराबी के कारण आए दिन बूमर का लॉक फंसने से ट्रेन चली जाने के बाद भी फाटक नहीं खुल पाता. गुरुवार को ऐसा ही नजारा शेरपुर गुमटी पर देखने को मिला, जहां करीब 15 मिनट तक अफरातफरी रही. सुबह में शेरपुर गुमटी से जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरी. जब बूमर उठाने की कोशिश की, तो ग्रामीण इलाके की ओर लगा लॉक फंस गया. एक तरफ का गेट नहीं खुलने से वाहन बीच ट्रैक पर ही फंस गए और दोनों ओर जाम लग गया. बाद में गेटमैन ने मौके पर पहुंचकर मैनुअल तरीके से लॉक को खोला, तब जाकर परिचालन सामान्य हो सका. पिछले कुछ दिनों में रामदयालु, बीबीगंज व ब्रह्मपुरा जैसी व्यस्त गुमटियों पर भी इसी तरह की तकनीकी खामियां सामने आयी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बूमर नहीं खुलने से एंबुलेंस व स्कूल बसें अक्सर जाम में फंसती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

