बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के नाहस गांव में अतिक्रमण हटने से बेघर हुए पीड़ित परिवारों से मिलने माकपा विधायक अजय कुमार, माकपा के राज्य परिषद सदस्य रामपरी देवी, जिला सचिव मनोज कुमार यादव, बाबूलाल महतो, बिंदु यादव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से पूरी घटना की जानकारी ली. विघायक ने कहा कि घर से बेघर किए गए भूमिहीन परिवार 50-60 साल से रह रहे थे. लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन गरीबों के घरों को उजाड़ दिया. गरीबों को उजारना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने के बदले गरीबों की झोपड़ी गुजरने पर तुली हुई है. जानकारी हो कि 19 मार्च को कोर्ट के आदेश पर रुदल यादव, देवेंद्र यादव, मनोज यादव, संतोष शाह सहित 15 घरों पर बुलडोजर से प्रशासन ने घर को तोड़ दिया था. मौके पर भारी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है