22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल में शहीद पार्क का भव्य लोकार्पण

अमर जवान स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर शहीदों को किया नमन

– अमर जवान स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर शहीदों को किया नमन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह के सामने शुक्रवार को निर्मित शहीद पार्क का भव्य लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सारा अशरफ और नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उपस्थित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों और बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय नागरिकों ने अमर जवान शहीद स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया. लोकार्पण कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष रजिया प्रवीण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सभी ने नगर परिषद और जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की. स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से शहर में ऐसे सार्वजनिक स्थल की कमी थी. शहीद पार्क उस कमी को पूरा करेगा और नई पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश देगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, रमेंद्र कुमार रमण, विनय भूषण सिंह, जयंत मिश्रा, हरेकांत झा, सुशील चौधरी, अजय कुमार अजनवी, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, गगन ठाकुर, अजीत कुमार आर्य, राजा हुसैन, जावेद अख्तर, शंकर राम, ज्योति सिंह, प्रतिनिधि सुनील सिंह, अमित झा, शंकर मंडल, मनोज सिंह, सहित नगर परिषद के सभी कर्मी मौजूद थे. शहीदों के बलिदान से प्रेरणा ले युवा – डीडीसी डीडीसी सारा अशरफ ने कहा कि शहीदों का बलिदान ही देश की असली पूंजी है. आज हम जिस स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, वह हमारे वीर सपूतों की शौर्यगाथा और बलिदान की देन है. उन्होंने कहा कि यह पार्क युवाओं और बच्चों को राष्ट्रप्रेम का संदेश देगा और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा. सुपौल को स्वच्छ और हरित शहर बनाने का संकल्प : मुख्य पार्षद मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि सुपौल नगर परिषद शहर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है. शहीद पार्क इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, पार्कों की संख्या बढ़ाने, जल निकासी व्यवस्था सुधारने और बाजार क्षेत्र से ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पार्क की विशेषताएं शहीद पार्क को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया गया है. यहां बच्चों के लिए झूले, हरियाली से आच्छादित बगीचे, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था और उत्तम प्रकाश की सुविधा उपलब्ध है. पार्क का मुख्य आकर्षण अमर जवान शहीद स्मृति स्थल है, जो पार्क के बीचोंबीच स्थापित किया गया है. पार्क को स्वच्छ भारत मिशन और हरित बिहार अभियान से भी जोड़ा गया है. जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए हैं और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के पौधे लगाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel