Giridih News : जिला परिषद सदस्य डॉली कुमारी ने मंगलवार को गिरिडीह प्रखंड के जसपुर पंचायत अंतर्गत चुंगलो में बड़ा तालाब में स्नान घाट, चेजिंग रूम समेत पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर जिप सदस्य डॉली कुमारी ने बताया कि उक्त योजना का निर्माण 15वें वित्त मद से होगा. प्राक्कलन राशि 7.59 लाख है. उन्होंने कहा कि वह अपने जिला परिषद क्षेत्र के लोगों से किये गये वादे के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है. इस दौरान उपस्थित महिलाओं से वार्ता कर स्थानीय मुद्दों से अवगत हुई. साथ ही क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का जायजा लिया. मौके पर भाजपा जिला मंत्री रंजीत राय, श्यामलाल सोरेन, अवधेश सिंह, अनिल सिंह, इंद्र सिंह, गुलाब सिंह, भीम सिंह, दीपक सिंह, भूदेव सिंह, गौतम सिंह, विक्रम सिंह, राणा प्रताप, संतोष सिंह, वशिष्ठ सिंह, खुशबू देवी, पेड़ो देवी, उर्मिला देवी, मनोहर साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है