23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : वैश्वीकरण के साथ हमें निरंतर खुद को विकसित करना होगा : प्रो जोशी

गया. सीयूएसबी के सोशियोलॉजिकल स्टडीज विभाग द्वारा सामाजिक कार्य शिक्षकों के लिए सामाजिक सुरक्षा मुद्दों पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान

गया. सीयूएसबी के सोशियोलॉजिकल स्टडीज विभाग द्वारा सामाजिक कार्य शिक्षकों के लिए सामाजिक सुरक्षा मुद्दों पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (एनआइएसडी), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में सोशियोलॉजिकल स्टडीज विभाग के अध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्रो एम विजय कुमार शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि समकालीन सामाजिक सुरक्षा मुद्दों को संभालने के लिए सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह का ज्ञान आवश्यक है. कार्यक्रम संयोजक डॉ हरेश नारायण पांडे ने विषय का संक्षिप्त परिचय दिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रवेंद्र सिंह जादौन ने सामाजिक रक्षा के लिए व्यावहारिक ज्ञान की प्रासंगिकता के बारे में बात की और भारत में कमजोर वर्गों जैसे बच्चों के बारे में बताया जो सबसे कमजोर हैं. उसके बाद तीसरे लिंग, बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाएं और पुरुष हैं. मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो अरविंद कुमार जोशी ने कहा कि वैश्वीकरण के साथ हमें निरंतर खुद को विकसित करना होगा. उन्होंने उम्र बढ़ने से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में बताया. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि समाज के बगैर कोई नहीं रह सकता, क्योंकि यह हमें नाम, पहचान और लोगों का समर्थन देता है. उन्होंने यह भी चर्चा की कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को मानव संसाधन विकास में गुणात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel