जमशेदपुर:
देवघर पीआरएमएफ क्लब के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला श्रीघुटू व ड्रैगन एफसी पोटका के बीच खेला गया. जिसमें श्रीघुटू की टीम विजेता बना. मौके पर बतौर मुख्य अतथि पिंटू दत्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध गौड़ मौजूद थे. मुख्य अतिथि पिंटू दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है.ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

