9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर फायरिंग मामले में एफआइआर

थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में शनिवार की रात हत्या के आरोपित धर्मेन्द्र राय को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में भगवानपुर हाट थाना में पीएसआई छपित कुमार चौबे के बयान पर आरोपित धर्मेन्द्र राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में शनिवार की रात हत्या के आरोपित धर्मेन्द्र राय को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में भगवानपुर हाट थाना में पीएसआई छपित कुमार चौबे के बयान पर आरोपित धर्मेन्द्र राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपित ने पुलिस टीम और एसआइटी पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान दोनों ओर से चली गोलीबारी में धर्मेन्द्र राय के पैर में गोली लग गई.पुलिस ने उसे पंडित के रामपुर से गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.उपचार के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. किन्नर की मौत की एफएसएल की टीम ने की जांच प्रतिनिधि,दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा में आर्केस्ट्रा डांसर की फंदे से लटकी लाश मिलने के मामले के दूसरे दिन सोमवार को भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. उसके परिजन पश्चिम बंगाल के कथालतला के रहने वाले है. उसके भाई शुभा विश्वास ने बताया कि कोलकाता अपने पैतृक गांव शव को ले जाया जा रहा है. घटना के बाद एफएसएल की टीम बग़ौरा उसके किराये के आवास पर पहुंची थी. टीम ने प्राथमिकी एक एक बिंदुओं की जांच कर सैंपल लेकर चली गई है. घटना किस कारण से हुई है रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल पायेगा. डांसर किन्नर सोनाली उर्फ शिवम विश्वास नेहा म्यूजिकल ग्रुप के नाम से आर्केस्ट्रा संचालित करती थी. उसके साथी डांसर भी एक साथ रहते थे. घटना के एक दिन बाद भी पुलिस अभी तक सुराग हासिल नहीं कर सकी. इधर घटना के बाद अलग अलग कयास लगाए जा रहे है. अब जांच रिपोर्ट के बाद ही मामला की सही जानकारी हो पाएगी.यह घटना हत्या है या आत्महत्या .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel