झाझा. प्रखंड क्षेत्र के कानन गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. एक पक्ष से घायल कपिलदेव यादव, सतेंद्र यादव, दिवाकर यादव, कमली देवी, लक्ष्मी देवी, सोनू कुमार जबकि दूसरे पक्ष से दिवस कुमार ,नितीश कुमार ,मुकेश यादव ,शशिकला देवी, हीरो यादव है. लक्ष्मी देवी की स्थिति नाजुक रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दोनों पक्ष के द्वारा घटना की जानकारी थाना में दिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

