छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत के चौकीदार जागेश्वर पासवान (4/10) रविवार को सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति पर सोमवार को थाना कार्यालय में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित चौकीदारों ने सम्मानपूर्वक उन्हे विदाई दी. साथ ही उनका शेष जीवन स्वस्थ व मंगलमय रहे इसकी कामना की गई. बताया गया कि जागेश्वर पासवान एक जून 1990 से चौकीदार के रूप में सेवा दे रहे थे. वे 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हो गए. करीब 35 वर्ष के अपने सेवाकाल में उन्होंने अपने कर्तव्यों का बखुबी निर्वहन किया. विदाई समारोह में चौकीदार मो सगीर, रमेश रंजन, शंकर पासवान, शिवशंकर पासवान, राजदेव पासवान, ताराचंद राम, अशोक पासवान, मो जब्बार, जयप्रकाश कुमार, सत्यनारायण पासवान, विपीन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

