10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद को दी गई विदाई

मनीष कुमार ने संभाला पदभार

-मनीष कुमार ने संभाला पदभार करजाईन बाजार. करजाईन थाना परिसर में शनिवार को समारोह आयोजित कर थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद को विदाई दी गई, वहीं नए थानाध्यक्ष मनीष कुमार का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, ग्रामीण व थानाकर्मियों ने मिथिला की परंपरा के अनुरूप लालजी प्रसाद को पाग, अंगवस्त्र, बुके और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान दिया. लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं, नए थानाध्यक्ष मनीष कुमार का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों ने उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस-जनता का आपसी तालमेल बेहद जरूरी है. कार्यक्रम में शशि प्रसाद सिंह, डॉ रमेश प्रसाद यादव, ललन गुरूमैता, विंदेश्वर मरीक, मो अखलाक, राजकुमार सिंह, ज्योति कुमार झा, राजेंद्र यादव, अमरेंद्र मेहता उर्फ लाल, दिनेश मेहता, राजकुमार गुरूमैता, चंदन मेहता, उपेंद्र सहनोगिया, संजय गोईत, महेशानंद देव, बिनोद कुमार मेहता सहित थानाकर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel