हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में अंतिम सत्र के छात्रों को विदाई दी गयी. अतिथि राजधनवार कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिमल कुमार मिश्र एवं विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह थे. समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, शायरी, चुटकुले प्रस्तुत किये. अंतिम सत्र के छात्रों ने विगत दो वर्ष के अनुभव को साझा किया. प्राचार्य डॉ मिश्र ने कहा कि सफलता केवल अच्छे अंक प्राप्त कर लेने से नहीं मिलती और न ही इसे सफलता के मापदंडों पर आकलन किया जाना चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के कार्य, समाज के प्रति उत्तरदायी, नैतिक मूल्य, मानवीय संवेदनाओं के प्रति सचेत एवं सक्रियता ही असली सफलता का परिचय है. समारोह में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल राहुल कुमार, मिस फेयरवेल कोमल कुमारी, मिस्टर पर्सनालिटी आदित्य कुमार, मिस पर्सनालिटी श्रुतिका सिंह, मिस्टर ज्योग्राफर रूपेश कुमार, मिस ज्योग्राफर दीपा कुमारी, मिस्टर मल्टी टैलेंटेड श्रीकांत तिवारी, मिस मल्टी टैलेंटेड को अवार्ड दिया गया. संचालन स्पर्श एवं निकिता कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

