22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवेदनों का निष्पादन समय पर करें : अंजनी

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

प्रतिनिधि, खूंटी.

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने बुधवार को खूंटी जिले का दौरा किया. उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों और विकास योजनाओं की समीक्षा की. राजस्व विभाग को दाखिल-खारिज से जुड़े आवेदनों का निष्पादन समय पर करने और 90 दिनों से अधिक कोई भी आवेदन लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया. कहा कि आमजनों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करें. जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य विभागों को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण के निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना, 100 दिन का रोजगार दिवस, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजना और अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. आवास योजनाओं से जुड़े लाभुकों को किस्त की राशि का भुगतान समय पर करने को कहा. आयुक्त ने छात्रवृत्ति योजनाओं, छात्र-छात्राओं को ससमय साइकिल वितरण, पंचायत भवन का सुचारू रूप से संचालन समेत अन्य विषयों पर चर्चा की. उन्होंने सदर अस्पताल की अच्छे से साफ-सफाई करने, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, मरीजों का बेहतर इलाज, स्वास्थ्य जांच के लिए सभी उपकरणों की संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग को नियमित रूप से लाभुकों को खाद्यान्न वितरित करने के लिए कहा. आयुक्त ने सभी को सरकारी योजनाओं को समन्वय स्थापित कर पूरा करने को कहा. आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता पर करने की बात कही. इससे पहले उपायुक्त आर रॉनिटा ने उनका स्वागत किया. वहीं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel