20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

पुतला दहन पीएम मोदी और उनकी स्वर्गवासी माता को गाली देने के विरोध में किया गया

जगदीशपुर.

भाजपा नगर मंडल की ओर से शनिवार को जुलूस निकालकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. यह विरोध बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी स्वर्गवासी माता की मंच से गाली देने के विरोध में किया गया.

जुलूस का नेतृत्व संयोजक मनजी चौधरी ने किया और सभा का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र साह ने किया. इसमें जिला प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा और विधानसभा प्रभारी सूर्यकांत पांडे मौजूद रहे. दुलौर गली मोड़ से शुरू हुआ विरोध मार्च सब्जी मंडी होते हुए पुनः वीर कुंवर सिंह किला गेट चौरस्ता के पास राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध जताया गया. जिला प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर बिहार वासियों को गुमराह किया जा रहा है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री और मां का इन लोगों ने गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं. ये लोग अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. बिहार की जनता इन लोगों से बदला लेगी. विधानसभा प्रभारी सूर्यकांत पांडे ने कहा कि इन लोगों ने शुरू से प्रधानमंत्री हो चाहे बिहार के लोगों को अपमानित करने के काम करते हैं. संयोजक मनजी चौधरी ने कहा कि 2025 में बिहार से पूर्ण रूप से इन लोगों का सफाया होगा और एनडीए की पुनः सरकार बनेगी. नगर अध्यक्ष सुरेंद्र साह ने कहा कि राजद कांग्रेस के द्वारा अपनी सभा में प्रधानमंत्री को गाली देना बिहार की अपमानित करने का काम है. इन लोगों का काम रह गया है सिर्फ झूठ बोलना और भ्रम फैलाना.

वही विरोध प्रदर्शन से पूर्व शांति कॉम्प्लेक्स में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना और देखा. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनकी बातों को सुनकर लोगों तक संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, श्रीमंत नारायण सिंह, महिला जिला उपाध्यक्ष संध्या सिंह, अर्जुन प्रसाद, नागेंद्र केशरी, विनय मिश्रा, गौतम सिन्हा, अमर चौबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel