9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जिला मुख्यालय स्थित जीडी कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया गया.

बेगूसराय. जिला मुख्यालय स्थित जीडी कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर गुरुजनों को नमन किया और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सत्र में हुई. कॉलेज के सभागार को रंग-बिरंगे फूलों, पोस्टरों और स्लोंग्नों से सजाया गया था. समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज के वास्तविक पथप्रदर्शक हैं. वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला, संस्कार और मूल्य भी प्रदान करते हैं. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एक की कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफ़रोज़, मौके पर पियर एडुकेटर सुमित कुमार, अजित कुमार आदि थे. वहीं दूसरी ओर एसबीएसएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ नीलेश कुमार, डॉ धनंजय कुमार, डॉ अरुणी कुमार, डॉ विद्या सागर, डॉ गोबिंद पासवान, जीडी कॉलेज वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों में राजीव कुमार, स्वाती कुमारी, समीर कुमार, भानु चौधरी, तकनीकी सहायक महाशंकर वर्मा, प्रधान लेखा सहायक धीरज कुमार, प्रधान सहायक अमित कुमार आदि ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. इधर, सुलोचना सामाजिक संस्थान के द्वारा अपने कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर “कला में भविष्य ” विषयक एक परिचर्चा का आयोजन किया गया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रख्यात समीक्षक सुमन कुमार सिंह, उद्योग विभाग के अवकाश प्राप्त उपनिदेशक अलख कुमार सिन्हा, इतिहासकार अमिय कृष्ण आदि ने अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम की शुरुआत इंद्र मोहन प्रसाद ने की. सुमन कुमार सिंह ने कला में भविष्य पर काफी विस्तृत रुप से चर्चा किया. कार्यक्रम के संयोजन में प्रवीण कुमार,श्रेयष मंडल, चंदन वत्स ने अपनी भूमिका निभाया. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से शुक्रवार को मनायी गयी. श्री कृष्णन के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके अतुल्यनीय योगदान की व्याख्या किया. प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर, मिडिल स्कूल चक्का, पहसारा मां जयमाला ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान, सर्वमंगला विद्या, बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी, राइजिंग मून पब्लिक स्कूल विष्णुपुर सहित अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर अकहा ररिऔना माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार महतो, समसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार,रजाकपुर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शर्मा, सैदपुर विष्णुपुर माध्यमिक विद्यालय के संजीत कुमार महतो, चकमुजफ्फर प्लस टू स्कूल नंदकिशोर पंडित, शंभू महतो, इंदु कुमारी, कन्हैया कुमार, राजन झा, नवीन पाठक, विपिन कुमार, खुशबू कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे.डंडारी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से केक काटा. साथ ही एक शिक्षक से राष्ट्रपति तक का उत्कृष्ट सफर तय करने वाले देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बच्चों को विस्तृत रुप से बताना गया. मौके पर उपस्थित मध्य विद्यालय डंडारी के प्रभारी एचएम कुंदन कुमार, बांक मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रधान किशोरी साहु, विशिष्ट शिक्षक परमानंद कुमार, मो. अशरफ खान आदि कहा कि कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होते हैं. प्रलय और निर्माण दोनों ही उनके गोद में पलते हैं. मौके पर शिक्षक राजेश, जय जयराम, राकेश, रामउदगार, आदि थे. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान अतुलनीय और अमूल्य है. समाज में शिक्षकों का स्थान सम्मानजनक है इसलिए आज का दिन शिक्षक सम्मान को समर्पित है.उक्त बातें बेगूसराय की चर्चित महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनामिका कुमारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल समस्तीपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ. अमोद कुमार, सेवानिवृत शिक्षक रामाशीष पाठक, पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह, सरपंच मनोज कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किये.

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी पर डाला प्रकाश

मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल लवहरचक कैथमा में शिक्षक दिवस सह डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती मनायी गयी. स्कूल के निदेशक रितेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं. उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं. शिक्षक के बताए हुए रास्ते पर चलने से छात्र-छात्राएं अनेकों पदों पर सुशोभित होते हैं. कोई छात्र डीएम तो कोई छात्र एसपी तो कोई छात्र राष्ट्र के सेवा करने में भी लगे रहते हैं. वही अन्य शिक्षकों ने भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर अध्यक्ष राज किशोर सिंह, शिक्षक राजीव कुमार ,सौरभ कुमार ,मुकेश कुमार ,युवराज कुमार ,राजेश कुमार ,मनीषा कुमारी ,खुशबू कुमारी, गुंजन कुमारी, काजल कुमारी, विकास कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel