चंदवारा. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में ग्रामीणों के बीच साड़ी, धोती, लुंगी का वितरण किया गया. कार्यक्रम के तहत 70 राशन कार्डधारियों के बीच वस्त्र वितरित किये गये. कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, पीडीएस दुकानदार बिनोद वर्णवाल, नंदकिशोर सोनी, विनोद मोदी, विजय मोदी, विरेंद्र यादव, मो इसाक, राजेंद्र यादव के अलावा पार्वती महिला मंडल, रेखा महिला मंडल, सरस्वती महिला मंडल, लक्ष्मी महिला मंडल की संचालिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

